header

सातवें दिन बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना की तथा गरबा और डांडिया के आयोजन मैं भी सम्मिलित हुई समाज सेविका स्वेता पाराशर

सातवें दिन बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना की तथा गरबा और डांडिया के आयोजन मैं भी सम्मिलित हुई समाज सेविका स्वेता पाराशर

झांसी गरौठा बड़ी माता मंदिर में आज नवरात्रि मैं मां दुर्गा की सातमे अवतार मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से धर्म काम और मोक्ष अर्थ चारों फलों की प्राप्ति होती है। तथा रोग शोक संताप और भय नष्ट हो जाता है। इसी प्रकार आज बड़ी माता मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया तथा बड़ी माता की प्रतिमा की भव्य झांकी सजाई गई। आज बड़ी माता मंदिर मैं मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका श्वेता पाराशर डायरेक्टर न्यू सहारा हॉस्पिटल झांसी ने बड़ी माता मंदिर पहुंचकर आरती की तथा 5100 रुपए दान स्वरूप भेंट किए। तथा आरती में नृत्य कर रहे छोटी छोटी बच्चियों को पुरस्कार भेंट किए। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण भी करवाया ।वही पिछोर में चल रहे गरबा और डांडिया के आयोजन में भी मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका स्वेता पाराशर रही उन्होंने डांडिया के आयोजन में 7100 रुपए दान स्वरूप भेंट की तथा छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कृत किया वही मुख्य अतिथि ने बताया की चारों दिशाएं मां दुर्गा की भक्ति में आनंदमय हो रही है सभी लोग मां की उपासना करने में लगे हैं ।बड़े-बड़े पंडालों में साज सज्जा के साथ गरबा और डांडिया का नृत्य किया जा रहा है। वहीं पर कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया इस मौके पर कमेटी के अलावा सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.