header

राहुल सोनी हत्याकांड का 3 दिन में खुलासा नहीं तो सर्राफा कारोबारी करेंगे आंदोलन

गुरसरांय (झांसी)। राहुल सोनी हत्याकांड का 5 दिन से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इस प्रकरण में कोई खुलासा ना होने से आज कस्बे के स्वर्णकार समाज के लोगों मैं गुस्सा फूट पड़ा और स्वर्णकार समाज के लोग सर्राफा व्यापारी नेता रविन्द्र वरसैया उर्फ बन्टे लल्ला के नेतृत्व में 4 दर्जन से अधिक लोग थाना गुरसरांय पहुंचे और सभी लोगों ने थानाध्यक्ष गुरसरांय को ज्ञापन सौंपा कर कहां की 8 अक्टूबर को जिला के पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा ने घटनास्थल से लेकर सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की थी और भरोसा दिलाया था कि घटना का खुलासा जल्द होगा लेकिन घटना के 5 दिन बाद भी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ स्वर्णकार समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि 3 दिन के भीतर अगर घटना का खुलासा और दोषियों की गिरफ्तारी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो स्वर्णकार समाज आंदोलन को बाध्य होगी बताते चलें की कस्बे के नरेश चन्द्र सोनी का 21 वर्षीय बेटा 7 अक्टूबर को शाम 8:00 बजे से लापता हो गया था जिसकी सूचना उसने थाना गुरसरांय में दी थी और 8 अक्टूबर को 12:30 बजे दिन में राहुल सोनी की लाश पंडित राम सहाय शर्मा खेर इंटर कॉलेज के पीछे एक प्राचीन खंडहर मंदिर मैं मिली थी और मौके पर एक चाकू भी बरामद हुआ था लेकिन राहुल सोनी का मोबाइल नहीं मिला था इस संबंध में पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा ने घटनास्थल पर जाकर और मृतक के घर पड़ोस जाकर स्थलीय व्यापक निरीक्षण किया था और इस संबंध में एसओजी से लेकर अन्य पुलिस जनों को घटना के खुलासे के लिए लगाया था लेकिन 5 दिन बाद इस घटना का खुलासा ना होने से स्थानीय स्वर्णकार समाज के साथ सर्राफा व्यापारियों में काफी रोष बढ़ गया और 12 अक्टूबर को 4 दर्जन से अधिक सराफा व्यापारियों ने लिखित ज्ञापन देकर इस घटना को जल्द खुलासा करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र वरसैया अवध किशोर सोनी रविंद्र सोनी हरिशंकर सोनी राकेश सोनी दीपू सोनी शुभम सोनी गौरी शंकर सोनी मुकेश सोनी निर्भय सिंह सोनी मनोज सोनी रामभरोसे सोनी हरि प्रकाश दिलीप सोनी मिथिलेश सोनी सहित कई लोगों ने ज्ञापन पत्र में हस्ताक्षर किए हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.