गुरसराय / डॉ राम मनोहर लोहिया गांधी जी के अनुयाई एवं समाजवादी विचारधारा के प्रणेता रहे l वह प्रखर देशभक्त , गांधीवादी एवं राजनीतिक सुचिता के पक्षधर थे l वह समाज में ऐसी व्यवस्था चाहते थे जिस में सार्वजनिक संपत्ति प्रत्येक व्यक्ति के लिए होना चाहिए ,वह गरीब एवं अमीर के बीच की खाई को पाटना चाहते थे l आज के दौर में उनके विचार ज्यादा प्रासंगिक होते जा रहे हैं l यह उदगार डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित लोहिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक यादव ने व्यक्त किए l
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राम मनोहर लोहिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर अखिलेश पिप रैया ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने जीवन भर समाजवादी व्यवस्था की स्थापना हेतु संघर्ष किया l उनके विचार भारतीय जनमानस को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं l समस्त जन समान हो , सबका मंगल हो , यह भाव उनके विचारों से परिलक्षित होता है l
शिक्षा पर लोहिया जी का मत था कि छात्र छात्राओं को तकनीकी ज्ञान अवश्य कराया जाना चाहिए, ऐसी शिक्षा हो जो उनके मस्तिष्क को जागृत कर सके और संस्कारवान बनाएl lइस अवसर पर धीरज दीक्षित , राजीव यादव , पहलाद गुप्ता , राम राजपूत ,नीलेश यादव, राम प्रकाश निरंजन, यादवेंद्र सिंह , लल्लू यादव , पूनम यादव , सावित्री शर्मा , प्रीति अ रजरिया , शारदा चौहान , श्वेता अवस्थी , राम लला यादव , दीपक यादव , हरगोविंद झा , आदि उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन गुलाब राय शर्मा ने किया
रिपोर्ट सोम मिश्रा गुरसरांय