भारतीय जनता पार्टी के नगर निकाय प्रकोष्ठ कानपुर बुन्देलखण्ड की क्षेत्रीय बैठक राजकीय संग्रहालय में संपन्न हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश सह सयोंजक अतुल दिक्षित ने अपने वक्तव्य में कहा कि निकाय प्रकोष्ठ का चुनाव में बहुत बड़ा योगदान होता है ,इनसे चुने गए प्रतिनिधि का सम्वाद सीधे जनता से होता है, अभी बहुत से कार्यक्रम पार्टी के आरहे हैं जिसमे सभी निकाय प्रकोष्ठ जे पदाधिकारियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है,पार्टी ने पहली बार स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के मण्डल तक सयोंजक बनाने का कार्य किया है,पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान प्रारम्भ होने वाला है इसमें सभी को प्रमुखता से अपनी हिस्सेदारी देनी है तथा निकाय प्रकोष्ठ जे द्वारा एक हफ्ते का स्वछता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमे सभी पार्षद गण तथा सयोजकों और सह सयोजकों को लगना है ,
तथा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने कहा कि चुनाव का समय आरहा है इसमें निकाय प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों को अपना विशेष योगदान देना होगा, तथा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी बतायीं
कार्यकारी बैठक को विधिवत प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों के आगे दीप प्रज्जलित कर पुष्प अर्पण किए
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय सयोंजक जगदीश सिंह लोधी ने की तथा मंच पर जिला अध्यक्ष झांसी जमुना प्रसाद कुशवाहा, क्षेत्रीय सह सयोंजक इंद्रजीत सिंह रहे संचालन जिलासयोजक राजेन्द्र गुप्ता ने आभार महानगर सयोंजक संजीव पटेरिया ने किया इस अवसर पर गुड्डू पाठक हेमंत ठाकुर ,अभिषेक पटेरिया, शैलेंद्र प्रताप सिंह ,सहजेद्र सिंह बघेल ,संजीव तिवारी, नीलम सकरैया, कमलेश परिहार , अशोक गोस्वामी लक्ष्मी नारायण भूपेंद्र दिक्षित, मान सिंह परिहार, गंगाराम कुशवाहा,नूपुर पाठक, उषा सिरोठिया ,पिंकी रजनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।