header

गुरसराय महोत्सव की तैयारियां तेज , क्षेत्रीय प्रतिभायो को मिलेगा अवसर

बुंदली आयोजन को दिया जाएगा बढ़ावा, आयोजन की अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई

गुरसराय झाँसी। सामजिक संस्था नव युवा चेतना क्लब की आवश्यक बैठक समीर जैन की अध्यक्षता में सपन्न हुई जिसमें गुरसराय महोत्सव के आयोजन को लेकर रूप रेखा तय हुई जिसमे कार्यकर्तायो को जिम्मेदारी भी दी गयी

बैठक में गुरसराय महोत्सव 2021 को लेकर बैठक हुई जिसमें कार्यक्रमो ओर मंच को लेकर मंथन किया गया ओर बुंदेलखंड खण्डी कार्यक्रम  को बढ़ावा देने एवम क्षेत्रीय प्रतिभा को मंच देने का भी निर्णय लिया गया  पिछले बार जो कार्यकम हुए उस से हटकर आयोजन कराए जाने के लिए टीम गठन किया गया जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों के साथ साथ देश के प्रसिद्ध कला करो को भी बुलाया जाएगा.
वही एक तरफ कार्यक्रम का आयोजन होगा तो दूसरी तरफ मनोरंजन के लिए झूले,  खेल तमाशे, जादू के खेल, एवम अपने क्षेत्र में  ही  बांस,लकड़ी,लोहे,मिट्टी ,कागज समान,अचार, निर्मित चीजों का प्रदर्शन एव विक्री होगी वही कोविड बेकशीन टीकाकरण  शिविर, स्वास्थ्य शिविर, भी लगेगा।
क्लब के अध्यक्ष रविकांत मोदी ने बताया कि 5 दिन के कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए  मैराथन दौड़ बाल मेला भजन संध्या,हास्य कवि सम्मेलन, कब्बाली, संगीत संध्या ,लोक नृत्य राई,नगर के सम्मामित लोगो का सम्मान , नृत्य ,सहित कई तरह की प्रतियोगिता होगी जिसने नगर व क्षेत्र के वच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा प्रत्येक कार्यकम के आयोजन के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौप दी गयी है।

कार्यक्रमो की रूप रेखा बन गयी है संरक्षण मंडल की बैठक के बाद आगे की रूप रेखा तय होगी इस मौके पर समीर जैन ,रवि मोदी ,संज्जू सोनी,रोनू मुखिया,आशिव अंसारी,वेद प्रकाश ताम्रकार, फारुख खान,छोटू मोदी,प्रदीप खरे, लकी सेंगर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे आभार व्यक्त सन्दीप श्रीवास्तव ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.