header

गरौठा में वर्षों से ठप पड़ी पेयजल व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौपा ज्ञापन

कस्बा में कई वर्षों से ठप पड़ी पेयजल व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री को मिलन परिहार ने सौपा ज्ञापन 

गरौठा झांसी।। विगत कई वर्षों से पेयजल समस्या भीषण होती जा रही है पेयजल व्यवस्था ने दम तोड़ दिया है आखिर यह समस्या कब दूर होगी कस्वा गरौठा में 14480 की अवादी होने के साथ साथ दस बार्डों में मात्र एक ही ट्यूबेल से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन जलस्तर कम होने की वजह से ट्यूबेल ने पानी देना बंद कर दिया है। मोहल्ले वालों को भयंकर गर्मी में पानी की एक बूंद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जलकल विभाग एवं शासन प्रशासन से नया ट्यूबेल लगवाये जाने की मांग की है कस्वा के लोगों ने इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि कस्वा गरौठा में जलस्तर काफी नीचे जा चुका है जिससे पानी की किल्लत बढ़ गई है इससे पूर्व भी इस सम्बन्ध में विभाग के कर्मचारियों को भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या के समाधान हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई कस्वा में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं कस्वा के मिलन परिहार,संजय गुप्ता,मुवीन खान,कामता प्रसाद रावत,रामलला आदि लोगों ने जल्द से जल्द नया ट्यूबेल लगवाये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.