कार्यालय नगर पंचायत गरौठा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कस्बा वासियों को स्वच्छता के प्रति किया गया प्रेरित
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
कस्बा गरौठा नगर पंचायत मैं 27/9/2021 से 2/10/2021 तक
*आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाये जाने के क्रम में*
गरौठा झांसी।। आज दिनांक 28/09/2021 को नगर पंचायत गरौठा द्वारा कचरा अलग करो अमृत दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत की गाड़ी ले जाकर लोगों को गीला एवं सूखा कचड़ा अलग-अलग देने हेतु प्रेरित किया गया। जिसमें वार्ड के लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया लोगो को सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग देने के लिये विस्तार से जानकारी दी गयी इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह निरंजन वरिष्ठ लिपिक बृजकिशोर मिश्रा अविनाश कुशवाहा कंप्यूटर ऑपरेटर मानवेंद्र सिंह सफाई नायक दीवान खां रविंद्र सिंह अनिरुद्ध पटेल (आवास जेई) सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।