header

गरौठा में लाखों ₹ की लागत से बना मुक्तिधाम बना शराबियों का अड्डा

गरौठा (झांसी) । झांसी जिले की तहसील गरौठा में कुछ वर्ष पहले लगभग एक करोड़ की लागत से बना हुआ मुक्तिधाम नगर पंचायत व प्रशासन की लापरवाही से खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है। लगभग एक करोड़ 89•98 लाख की लागत से गरौठा में मुक्तिधाम को बड़े ही सुंदर तरीके से बनाया गया था जिसमें चारों तरफ लाइटें लगाई गई थी, वृक्ष लगाए गए थे परंतु नगर पंचायत की लापरवाही के कारण वहां पर आज तक न तो कोई चौकीदार है न ही महीनों साफ सफाई करवाई जाती है जिससे वहाँ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। चारों तरफ शराब की खाली पन्नी पड़ी हुई नजर आ रही हैं तथा अंदर घास फूस झाड़-झाकड़ नजर आ रहे है। जबसे मुक्तिधाम के पास पुरुष एवं महिला शौचालयो का निर्माण हुआ है तब से आज तक उन पर ताला लटका हुआ है। यह जनता के लिए खोले ही नहीं गए हैं अगर इसी तरह बंद बने रहे तो धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो जाएंगे। लोगों ने बताया कि शौचालय पर रखी हुई टंकी तथा मुक्तिधाम में लगी हुई चारों तरफ लाइटे भी गायब हो गई है तथा चौकीदार न होने के अभाव में कुछ अराजक तत्वों व शराबियों द्वारा तोड़फोड़ कर लाइटे बर्बाद कर दी गई है। 
मामला यही समाप्त नही होता है मुख्य सड़क से मुक्तिधाम तक जाने वाले सी सी रोड के दोनों तरफ मीट बाजार लगने लगा है जिससे नगर वासियो को अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है, तथा अत्यधिक बदबू भी आती है। नगर वासियों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी गरौठा द्वारा मांस मछली बाजार हटाने का आदेश देने के बाबजूद भी नगर पंचायत की शह पर बाजार ज्यो का त्यों रास्ते मे ही लग रहा है । जहां एक ओर योगी सरकार धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से मांस मदिरा बंद कर रही है वही गरौठा में मुक्तिधाम पर अवैध शराब एवं मांस मछली का बेचा जाना सरकार के आदेशों की खिल्ली उड़ाता नजर आ रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.