बेटी के साथ गाली-गलौच करने से मना करने पर युवक ने मां को लाठी डंडों से पीटा
0
सितंबर 12, 2021
ककरवई-झांसी बेटी के साथ गाली गलौज करने से मना करने पर मां को पीटा प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिया निवासी चंद्रवती पत्नी राजू अहिरवार ने ककरवई थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की गांव का ही निवासी बलधारी मेरे घर के सामने आकर मेरी लड़की नीतू को गाली गलौज करने लगा जब मेरे द्वारा मना किया गया। तो मेरे साथ मारपीट कर दी। जिससे मेरे शरीर में कई गंभीर चोटे आई प्रभारी निरीक्षक का करवाया रविंद्र कुमार यादव ने चंद्र वती के प्रार्थना पत्र पर आवश्यक धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए पीड़िता को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा भिजवा दिया गया है
Tags