header

किसान कांग्रेस ने विधुत विभाग के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मऊरानीपुर (झाँसी) किसान कांग्रेस के बैनर तले आज तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में विद्युत विभाग के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोलते हुए जंगी प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गयी। उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में अघोषित कटौती गांव में महीनों से फूंके पड़े हुए ट्रांसफार्मर व आधा दर्जन गांव में आज तक विद्युतीकरण ना होने से नाराज किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया एक हफ्ते बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा की। बुंदेलखंड के जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में विद्युत विभाग की तानाशाही संवेदनहीनता उदासीनता व भ्रष्टाचार से युक्त कार्यशैली के चलते यहां का ग्रामीण गरीब किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है ग्रामीण क्षेत्रों में शासन द्वारा 20 घंटे विद्युत आपूर्ति दिए जाने की घोषणा के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुके पड़े हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदल कर विद्युत आपूर्ति किए जाने का शासनादेश है लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्रों में महीनों से ट्रांसफार्मर फूंके होने के कारण अंधकार में डूबे हुए हैं लेकिन यहां के विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों को इन ग्रामीण किसानों की पीड़ा व वेदना को समझने की क्षमता खो चुके हैं।
इन गरीब ग्रामीण किसानों की पीड़ा व वेदना को समझते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन जिला अधिकारी महोदय झांसी मुख्य अभियंता विद्युत विभाग झांसी उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर और अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मऊरानीपुर के नाम इन किसानों की समस्याओं के समाधान की 2 सूत्रीय मांग का ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को सौंपा गया जिसमें जनपद झांसी के कटेरा ग्राम पंचायत के पुरैना, यारा, मोरयाना, खोरयाना, ककवारा, सिद्धपुरा हरिजन बस्ती , विजयवाड़ा का बघेरा गांव इत्यादि गांव में आज भी विद्युतीकरण नही हुआ है, इन गांव में तत्काल विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। दूसरी मांग सिजारी खुर्द, छिरोरा बुजुर्ग व छिरोरा का विकास मोहल्ला इत्यादि गांव में महीनों से फूंके पड़े हुए ट्रांसफार्मरों को अविलंब  बदल कर 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
यदि उपरोक्त मांगों का शीघ्र समाधान नहीं करवाया जाता है तो 1 सप्ताह बाद विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यालय मऊरानीपुर परिसर में धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बड़े-बड़े विज्ञापन छपवा कर अपनी छवि चमकाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की अघोषित कटौती, फूंके पड़े हुए ट्रांसफार्मर, कई गांव में विद्युतीकरण ना होना सरकार की नीति पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है एक हफ्ते में अगर व्यवस्थाएं सुचारु रुप से चालू नहीं होती तो किसान कांग्रेश अधिशासी अभियंता मऊरानीपुर कार्यालय में धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगी। किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया ने कहा विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी को ग्रामीण गरीब किसानों की विद्युत समस्याओं के समाधान में तनिक में रुचि नहीं दिखती है अगर वह किसानों के प्रति तनिक भी संवेदनशील होते तो आज यहां पर विद्युत विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का भंडार नहीं होता।
मौके पर शिवनारायण सिंह परिहार, शेखरराज बड़ोनिया, प्यारेलाल बेधड़क, किशोरीलाल यादव, रामस्वरूप यादव यारा, रामाधार निसाद,  ब्रजलाल वर्मा, सियाराम कुशवाहा यारा, हरिशचंद्र मिश्रा सिजारी खुर्द, हरेंद्र सिंह बुंदेला सिजारीखुर्द, रजनीश दुबे खदरका, गौरव दुबे, शिबू राजपूत, देवेंद्र राजपूत, नंदराम सिंह, खंगार रामचंद्र बुढ़िया, बृजलाल वर्मा, योगेश, शिशुपाल यादव, रमेश अहिरवार सहित कई किसान मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- रवि रठा
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.