header

पोषण माह में बताए योग से मिलने वाले पोषक तत्व और उसके लाभ

बड़ागांव झांसी। चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के अंतर्गत डॉ अरुणा शर्मा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशन में योग वैलनेस सेंटर बड़ा गांव के योग प्रशिक्षक ने दो दिवसीय योग शिविर में किशोर बालक बालिकाओं को बड़ागांव इंटर कॉलेज बड़ागांव झांसी में आसन प्राणायाम मुद्रा एवं चिकित्सीय जानकारी में पोषक तत्वों का लाभ बताएं तथा योग प्रतियोगिता कराई गई।

जिसमें परी गुप्ता प्रथम जय जय कुशवाहा द्वितीय सचिन कुशवाहा रहे पोषण प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी में कुमारी छाया प्रथम रामअवतार द्वितीय नैंसी तृतीय रही पोषण प्रतियोगिता में जज ब्रजमोहन चौहान रहे योग प्रशिक्षक डॉ रमेश चंद कुशवाहा ने फलों हरी सब्जियों मेवा अंकुरित आहार ग्रहण करने की बात कही साथ ही युवकों को जीवन का मार्ग बनाएं प्रधानाचार्य मोहम्मद नसीम ने बालकों को पोषण का बढ़ाने एवं कुपोषण से मिटाने के लिए शपथ ग्रहण कराई योग शिविर में 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया वसंत साबरी कर मैं भी अच्छे पोषण को लेने की बात कही कार्यक्रम में योग सहायक गिरोद राजपूत ब्रजमोहन चौहान बसंत साबरी कर मौजूद रहे आभार डॉ रमेश चंद कुशवाहा ने व्यक्त किया
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.