header

समथर में बाइक सवारों से लूटपाट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

झांसी के समथर में बीते दिन बाइक सवारों के साथ लूटपाट और मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० श्री रामाधार सिंह किलेदार अन्दर किला समथर कस्वा समथर के निवासी है। कल दिनांक 31.8.2021 को समय सायं 9.00 बजे प्रार्थी लंका पलंका स्थित हनुमान जी मन्दिर के दर्शन कर लौट रहा था, तो रास्ते में कृष्ण पाल सिंह पुत्र दस्यु सम्राट बहादुर सिंह और महेन्द्र पाल सिंह पुत्र दस्यु सम्राट बहादुर सिंह व अमरपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह पहले से घात लगाए बैठे थे जैसे ही प्रार्थी श्री रामकुमार तिवारी के मकान के सामने पहुंचा तो तीनो लोगो ने प्रार्थी की मोटरसाईकिल रोक ली जिसमें कृष्ण पाल सिंह अपने हाथ मे कट्टा लिये था तथा शराब पिये हुए था। उसने प्रार्थी के सीने पर कट्टा लगा दिया।

 महेन्द्र पाल सिंह पुत्र दस्यु सम्राट बहादुर सिंह और अमर पाल सिंह पुत्र दुर्ग सिंह ने प्रार्थी को मोटरसाइकिल से नीचे पटक दिया और बोले हमे बीस हजार रुपये अभी दो नहीं तो जान से मार देंगे तथा हर माह बीस हजार रुपये देने पड़ेगे प्रार्थी के साथ बैठे कौशल किशोर सिंह पुत्र स्व० श्री तेजबहादुर सिंह की मार पीट करने लगे जिससे कौशल किशोर सिंह को काफी चोटें आई जब प्रार्थी चिल्लाया तो वहा मौजूद राजेश उपाध्याय पुत्र स्व० गोपालदास नि० बैधयाना समथर एवं रामकुमार साहू पुत्र स्व रामदीन साहू नि०मु० लोहियाना समयर दोनो व्यक्तियों ने प्रार्थी को बचाया।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अमरपाल, महेंद्र पाल, और कृष्ण पाल के खिलाफ धारा 387, 323, 506 के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.