header

राधा-कृष्ण मंदिर परिसर खरका में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

ककरवई-झांसी समीपवर्ती गांव खरका में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बधाई गीत"नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धू तू धू तू  पालकी जय कन्हैया लाल की हाथी दीनो घोड़ा दीनों और दीनों पालकी नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,, की तेज ध्वनि से ग्राम खरका का राधा कृष्ण मंदिर गूंज रात्रि के ठीक 12:00 बजते ही ढोल नगाड़े और गाजे बाजे के साथ भक्तों ने श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम खरका में स्थित राधा-कृष्ण की मंदिर मैं जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में  भक्त जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईड लाईन का पूरी तरह से पालन करवाया गया। रात 12 बजते ही मंदिर के महंत पंडित रामस्वरूप  बिदुआ जी  द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच बालकृष्ण का जन्म करवाया गया। इसके बाद श्री कृष्ण भगवान का   का महा प्रसाद सबको बितरण किया गया। इस मौके पर गांव व क्षेत्र से मौजूद सैकड़ों भक्त जन मौजूद रहे। जिसमेपं श्री रामस्वरूप विदुआ गांव के वर्तमान प्रधान पति आत्माराम यादव  रामनारायण पूर्व प्रधान हाकम बिदुआ, राजेश  नायक, भारतसिंह बुंदेला, अरविंद्र सिंह बुंदेला योगेंद्र  राजा भानसिंह राजा, अतरसिंह राजा, श्यामसिंह यादव, राकेश गुप्ता, रविद्र कुमार गुप्ता, शिवकुमार विदुआ, गजेंद्र यादव,  अमरसिंह यादव,  प्रमोद गुप्ता, जयपाल गुप्ता,   लल्लू कुशवाहा, लालू कुशवाहा, तुलसीराम कुशवाहा, भोपाल कुशवाहा, जयपाल नापित सहित समस्त ग्राम बासी मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.