उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सुपरवाइजर व बीएलओ की बैठक हुई संपन्न
गरौठा झांसी।। रविवार के दिन तहसील सभागार में बामौर ब्लॉक व गुरसरांय ब्लॉक के सुपरवाइजर व बीएलओ की बैठक तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा जिन लोगों ने दिसंबर 2021 मैं अट्ठारह वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ऐसे मतदाता किसी भी कीमत पर सूची से वंचित न रहने पाएं और ध्यान रखें कि 01/01/2022 में जिन लोगों की उम्र अट्ठारह वर्ष पूरी होती है ऐसे लोगों की सूची बनाकर सुरक्षित रख लें आने वाले चुनाव में इन लोगों को सूची में जोड़ दिया जाएगा। वहीं उपजिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ घर घर जाकर सत्यापन करें किसी एक चौराहे पर बैठकर के सत्यापन ना करें तथा उन लोगों का नाम खासकर देखना है जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं उनका नाम सूची से किसी भी कीमत पर नहीं कटना चाहिए अन्यथा संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने निर्देश दिए हैं कि एक वार्ड में दो जगह नाम है या अन्य जगहों पर दो जगह नाम है ऐसे लोगों की सूची बना करके उनका नाम एक जगह से काट दिया जाए एवं उन लोगों की सूची तैयार करें जिनकी मृत्यु 2021 में हो गई हो उनकी सूची बनाकर के सूची से नाम खारिज करें तथा ऐसे उन लोगों के नाम देखना है जिनकी शादी हो गई हो वह दो जगह की वोटर लिस्ट में है ऐसे लोगों की सूची का मिलान करके एक जगह से उनका नाम काट दिया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि चाहे सुपरवाइजर हो या बीएलओ हो जो बैठक में अनुपस्थित रहे हैं उन लोगों पर कार्यवाही हेतु प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार नाजिर जानकी शरण रजिस्ट्रार कानूनगो राममोहन कुशवाहा जगदीश पाठक ब्रज किशोर मिश्रा द्वारका प्रसाद हरिओम रैकवार आदि मौजूद रहे।