गरौठा झांसी।। मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गरौठा खुर्द का है जहां पर एक दबंग व्यक्ति तलवार लेकर अपने माता-पिता भाई आदि को तलवार से मारने के लिए दौड़ा घर वालों ने बचाव करते हुए उसे तलवार सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गरौठा खुर्द निवासी मलखान सिंह का रविवार सुबह 7:00 बजे परिवार वालों से तू तू मैं मैं हो गई वह तू तू मैं मैं इतनी बढ़ गई मलखान सिंह अपने माता पिता भाई आदि लोगों को मारने के लिए तलवार लेकर दौड़ा घर वालों ने बचाव करते हुए उसे दबोच कर तलवार सहित थाना पुलिस के हवाले कर दिया है पिता बाबूलाल की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 352,504,506 व 4/25 के अंतर्गत उक्त दबंग को जेल भेज दिया है।