header

स्टॉक ब्रोकर क्या होता है? और शेयर बाजार में Stock Broker क्या काम है

यहां हम जानेंगे कि स्टॉक ब्रोकर क्या होता है? और शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर क्या काम करता है। कौन-कौन से स्टॉक ब्रोकर है। शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर की क्यों जरूरत पड़ती है। ऐसे तमाम सवाल जो आप जानना चाहते हैं। उन सभी के जवाब हम यहां देने की कोशिश करेंगे।

स्टॉक ब्रोकर क्या होता है? और शेयर बाजार में Stock Broker क्या काम है


यदि आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेड करना चाहते हैं। तो आपको स्टॉक ब्रोकर की जरूरत पड़ेगी। या यूं कहें कि स्टॉक ब्रोकर के बिना आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट और ट्रेड नहीं कर सकते हैं।

क्यों जरूरत पड़ती है स्टॉक ब्रोकर की?

यदि आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट या ट्रेड करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए अपना ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट खुलवाना लाजमी है, और यह अकाउंट ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर के जरिए ही खुलता है। जिसके बाद आप शेयर बाजार में ट्रेड या इन्वेस्ट कर सकते हैं।

क्या काम करता है स्टॉक ब्रोकर? 

इसके अलावा आपके द्वारा खरीदे गए शेयर को आपके डीमेट अकाउंट तक पहुंचाना। और आपके द्वारा भेजे गए थे इसके बदले में मिले पैसों को ट्रेडिंग अकाउंट में लाने का काम भी स्टॉक ब्रोकर का है।

यही नहीं आपको यदि किसी कंपनी के शेयर खरीदने हैं। तो स्टॉक ब्रोकर के जरिए ही आपको शेयर बेचने वाला मिलता है। या आप को शेयर बेचने हो तो आपको खरीददार भी स्टॉक ब्रोकर के जरिए ही मिलता है। ऐसे में हम स्टॉक ब्रोकर को शेयर बाजार की मंडी कह सकते हैं।

इन सब काम के बदले में हमें शेयर की खरीदारी और बिक्री पर स्टॉक ब्रोकर को कुछ चार्ज करना होता है। जो बहुत ही कम या फिर ना के बराबर होता है।

लेकिन स्टॉक ब्रोकर चुनने से पहले आपको उसके द्वारा लिए जाने वाले चार्ज के बारे में जरूर जाने देना चाहिए।

बेस्ट स्टॉक ब्रोकर कौन हैं?

आपके द्वारा शेयर बाजार में की जाने वाली ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए बहुत सारी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियां काम कर रही हैं। लेकिन  प्रमुख स्टॉक ब्रोकर में Zerodha, Upstox, Angle One, ICICI Direct, Grow, 5 Paisa, HDFC Securities, Kotak Securities, Motilal Oswal, Axix Direct, IIFL, Edelweiss, Alice Blue, Bajaj Finserv, Anand Rathi, Samco, Trade Smart Online, StoxKart आदि शामिल हैं। ध्यान रहे कि आप जो भी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी चुन रहे हैं। उनके अकाउंट ओपनिंग चार्ज, अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज, इक्विटी डिलीवरी ब्रोकरेज, और इक्विटी इंट्राडे ब्रोकरेज चार्ज आदि के बारे में जरूर जान लें।

यह भी पढ़ें : 

ट्रेडिंग क्या है? शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेड कैसे करते है

शेयर बाजार क्या होता है? स्टॉक मार्केट से जुड़े 8 सवाल जो डराते है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.