*दमेले कॉलेज में 7 व 8 नवंबर को होगा नेत्र परीक्षण*
मऊरानीपुरl
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के चिकित्सकों की टीम द्वारा "स्कूल आई हेल्थ प्रोग्राम" के अन्तर्गत श्री लक्ष्मणदास दमेले इण्टर कॉलेज के छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ0 जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में डॉ0 शिवानी वर्मा और डॉ0 शिवानी शाक्य ने नेत्र परीक्षण के साथ-साथ नेत्रों की देखभाल व मोबाइल स्क्रीन पर कई घण्टों बने रहने की लत से सावधान किया एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। डॉ0 चौबे द्वारा बताया गया की दृष्टि विकार वाले चिन्हित छात्रों का गहन परीक्षण गरौठा चौराहा स्थित नेत्र केन्द्र पर किया जायेगा और नि:शुल्क इलाज चित्रकूट नेत्रालय द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर संस्था के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता, सहयोगी शिक्षकगण और कर्मचारी मौजूद रहे। नेत्र परीक्षण 7 व 8 नवम्बर को भी किया जायेगा।