ट्रेन में भटकी महाराष्ट्र की महिला मऊरानीपुर में बरामद*
0
अक्टूबर 19, 2025
*मऊरानीपुर(महोबा) पुलिस द्वारा बिछड़ी हुई जीआरपी मऊरानीपुर पुलिस द्वारा बिछड़ी हुई बुजुर्ग महिला को प्रयास कर परिजनों से मिलाया आज दिनांक 19 10 2025 को रेलवे स्टेशन मऊरानीपुर में महिला 65 वर्ष स्टेशन परिसर में गुमसुम हालत में बैठी मिली जो हिंदी नहीं जानती थी तथा अपना नाम व पता नहीं बता पा रही थी इसके संबंध में जीआरपी मऊरानीपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया को खंगहाला गया तथा आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया गया तो सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि उक्त महिला का नाम श्रीमती सिलवंती बाई मोरे पत्नी श्री काशी नाथ मोरी उम्र करीब 65 वर्ष निवासी कलाही परगा थाना अक्कलकोट जिला सोलापुर महाराष्ट्र दिनांक 9 10 2025 को अपने घर से पुणे जा रही थी जो गलत ट्रेन में बैठ गई थीं भटक कर गुम हो गई थी तथा हिंदी नहीं जानती थी जिनकी तलाश उनके पुत्र विनोद पुत्र काशीनाथ लगातार कर रहे थे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर परिजनों को सूचित कर जीआरपी पुलिस मऊरानीपुर थाना जीआरपी महोबा द्वारा श्रीमती सेवंती बाई को उनके पुत्र को जरिए फोन सूचित किया गया तथा वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाया गया तो श्रीमती सिलवंती बाई के पुत्र विनोद द्वारा उक्त महिला की पहचान अपनी माता के रूप में की गई जिन्हें बुलाकर उक्त महिला को सुपुर्द किया गया अपनी खोई हुई माता को पाकर विनोद का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा श्री विनोद द्वारा जीआरपी पुलिस मऊरानीपुर थाना महोबा की भूरि भूरि प्रशंसा की गईबुजुर्ग महिला को प्रयास कर परिजनों से मिलाया आज दिनांक 19 10 2025 को रेलवे स्टेशन मऊरानीपुर में महिला 65 वर्ष स्टेशन परिसर में गुमसुम हालत में बैठी मिली जो हिंदी नहीं जानती थी तथा अपना नाम व पता नहीं बता पा रही थी इसके संबंध में जीआरपी मऊरानीपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया को खंगहाला गया तथा आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया गया तो सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि उक्त महिला का नाम श्रीमती सिलवंती बाई मोरे पत्नी श्री काशी नाथ मोरी उम्र करीब 65 वर्ष निवासी कलाही परगा थाना अक्कलकोट जिला सोलापुर महाराष्ट्र दिनांक 9 10 2025 को अपने घर से पुणे जा रही थी जो गलत ट्रेन में बैठ गई थीं भटक कर गुम हो गई थी तथा हिंदी नहीं जानती थी जिनकी तलाश उनके पुत्र विनोद पुत्र काशीनाथ लगातार कर रहे थे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर परिजनों को सूचित कर जीआरपी पुलिस मऊरानीपुर थाना जीआरपी महोबा द्वारा श्रीमती सेवंती बाई को उनके पुत्र को जरिए फोन सूचित किया गया तथा वीडियो कॉल के माध्यम से दिखाया गया तो श्रीमती सिलवंती बाई के पुत्र विनोद द्वारा उक्त महिला की पहचान अपनी माता के रूप में की गई जिन्हें बुलाकर उक्त महिला को सुपुर्द किया गया अपनी खोई हुई माता को पाकर विनोद का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा श्री विनोद द्वारा जीआर पी पुलिस मऊरानीपुर थाना महोबा की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
Tags