header

*अब NPA के कदम नारी शक्ति की मजबूत बनाने की ओर बढ़े*


झांसी  प्रधान कार्यालय पैरा-मेडिकल के पास ,कुम्हार का कुआं स्थित नेशनल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय
 राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनंदन जैन जी ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा पत्रकार साथियों के हित में काम करता रहेगा सर्वप्रथम नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय पर प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष प्रदीप टांडा जी का भव्य स्वागत किया गया इसके बाद संगठन के संरक्षक मंडल के आदेश पर
 नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के नव नियुक्त पदाधिकारियों को कमान सोपी गई मंडल प्रभारी झांसी मंडल झांसी प्रतीक सेंमसन,  जिला संरक्षक आर के सेन, मंडल अध्यक्ष महिला सभा राजेश्वरी रचना   पिज्ञा राजपूत  जिलाध्यक्ष, सुनीता जिला उपाध्यक्ष महिला सभा ,सोनम तिवारी महिला सभा महासचिव ,डोली पाठक जिला सचिव महिला सभा, मोहम्मद जाहिद मंसूरी मंडल महासचिव, कुलदीप राय बडोरा मंडल उपाध्यक्ष, उमेश भार्गव जिला महासचिव, आकाश नायक जिला उसाध्यक्ष,  परवेज खान जिला महामंत्री,  सगठन संरक्षक अंसार हुसैन ,महानगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष इसरार खान,यश जैन जिला सचिव,  लोकेश शर्मा जिला सचिव,  अंशु मिश्रा महानगर उपाध्यक्ष  आदि सभी पदाधिकारीयों को फूंलमाला पहनाकर कर एवं  बधाई दी । और कहा कि हम अपने पत्रकार साथियों के लिए 24 घंटे  किसी भी क्षेत्र में किसी भी पत्रकार साथी को कोई भी परेशानी आती है हम उसके साथ खड़े हैं सभी पत्रकार साथी संगठित रहकर काम करें नेशनल पत्रकार संगठन को पत्रकारों के हित में काम करने वाला संगठन है
इस मौके पर अवधेश शर्मा लला महाराज राष्ट्रीय महासचिव, प्रमोद सिंह दांगी मंडल अध्यक्ष झांसी मंडल झांसी, ओम प्रकाश सिंह परिहार संगठन संरक्षक, अंसार खान संगठन संरक्षक, बरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी , श्याम सिंह यादव पत्रकार अंशु मिश्रा पत्रकार उपेंद्र सिंह परिहार पत्रकार सहित भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे
बैठक का संचालन जाहिद मंसूरी ने किया आभार वरिष्ठ पत्रकार राकेश सेन ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.