header

योग संगम में शामिल हुये गृहस्थ, योगी सन्यासी*



 *मऊरानीपुर।मौजा खरकसानी में नदी तट पर प्रकृति की गोद में स्थित खैरातीबाबा धाम प्रांगण में भारत सरकार के आयुष मन्त्रालय के निर्देश अनुसार योग संगम नामक 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। 
आदियोगी शिव की स्तुति व आदि शंकराचार्य रचित निर्वाण शटकम गायन करते हुए योगगुरु स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज, शिवोहम सम्प्रदाय के सन्यासी स्वामी उपेन्द्रानन्द जी महाराज,  स्वामी मनीष चैतन्य ब्रह्मचारी जी द्वारा आदियोगी शिव,  महर्षि पतंजलि, महायोगी महावतार बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रबुद्धजनों द्वारा उपस्थित योगी सन्यासी योगाचार्यों को फूलमाला पहनकर उनका अभिवादन स्वागत किया गया। सभी के द्वारा एक साथ हिल मिलकर रहने और साथ चलने की प्रार्थना के पश्चात विश्व प्रसिद्ध स्वामी रामदेव के सखा योगाचार्य स्वामी प्रेम दास जी महाराज ने योग के स्वरूप को योग जिज्ञासुओं को समझाया। स्वामी  उपेन्द्रानन्द जी महाराज व स्वामी मनीष चैतन्य ब्रह्मचारी जी द्वारा आशीर्वचन व शुभकामनायें दी गई। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ0 हरकिशुन राजपाल ने आयुष मन्त्रालय द्वारा रजिस्टर्ड आयोजकों को भेजी गई कॉमन योग प्रोटोकॉल के सम्बन्ध में जानकारी दी और बताया कि भारत में इस वर्ष के योग दिवस  के दिन लगभग एक लाख से अधिक पंजीकृत स्थानों पर एक ही समय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अनुभवी योग साधक स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज ने योग प्रोटोकॉल में निर्दिष्ट योगासन व प्राणायाम का सरल तरीके से  अभ्यास कराया।  सबके सुखी व निरोग की कामना करते हुए सभी उपस्थित जनसमूह द्वारा शान्तिपाठ किया गया।
 ट्रस्ट के सदस्य सुभाष मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित प्रबुद्धजनों, योग जिज्ञासुओं में बंशी बाबूजी,  रामनारायण मास्टर, सुखलाल दरोगा जी, खेल शिक्षक रामरतन राजपाल,  प्रमोद राजपूत, बबलू पहारिया, शुभम राजपूत, अंकित कुमार लखनवी,  राकेश बाबा, ,  मनीष बिलैया,  महेन्द्र रैकवार,  रीना राजपूत, रजनी राजपूत,  पूनम सिंह, रक्षा राजपाल,  नन्दिनी  सिंह,  माधव राजपाल,  राधिका रैकवार सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 एच0के0  राजपाल द्वारा किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.