*तीन बच्चों की मां लापता*
0
जून 19, 2025
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम पचौरा निवासी राघवेंद्र पुत्र संतोष कुमार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत 2 जून की रात परिवार सहित सो रहा था।मध्य रात्रि उसकी पत्नी जो अलग कमरे में सो रही थी।वह बच्चों को छोड़कर कही चली गई। साथ मे तीस हजार रुपए व करीब एक लाख के जेवर ले गई।तबसे लगातार खोजने के बाद नहीं मिली।पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की।
Tags