रंगीन मिजाज पत्नी से तंग पति ने पुलिस से लगाई बचाने की गुहार*
0
नवंबर 16, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) दूसरी पत्नी से पीड़ित पति ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बचाने की गुहार लगाई है।नदी पार कटरा नई बस्ती निवासी राजकमल पुत्र कन्हैयालाल ने बताया कि वह पूर्व में गेंडा कॉलोनी में पत्नी बच्चो सहित रहता था।वर्ष 2019 में उसके मकान के ऊपर से निकले ग्यारह हजार के हाई वोल्टेज की चपेट में आकर उसकी पत्नी पूनम,पुत्र केशव,पुत्री शिवानी की करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी,उसका एक पुत्र देव बाल बाल बच गया था।मामले की जांच के बाद शासन की ओर से उसे 15 लाख रुपए का मुआवजा मिला था।जिससे उसने नदी पार कटरा में प्लॉट खरीदकर खुद का मकान बना लिया था जो उसने नाबालिग पुत्र देव के नाम कर दिया था।बची रकम बच्चे के नाम से सेफ कर खुद वेल्डिंग मशीन पर काम कर परिवार का भरण पोषण करने लगा था।पीड़ित के अनुसार अब से तीन साल पूर्व उसकी मुलाकात एक शादी में ग्राम ललुआपुर थाना डेरापुरा जिला कानपुर देहात निवासी युवती से हुई।मुलाकात के बीच कुछ रिश्तेदारों ने मेल मिलाप कराकर पूरी बात बताई।जिस पर युवती उससे शादी करने को तैयार हो गई।कुछ समय बाद दोनों ने एक मंदिर से शादी कर ली।युवती दूसरी पत्नी बनकर उसके घर मऊरानीपुर आकर रहने लगी।कुछ समय तक ठीक ठाक रहने के बाद वह हर रोज अपनी नित नई मांगे और शौक करने को अनाप शनाप पैसे मांगने लगी,,सारे दिन मोबाइल से किसी और से बातें करने लगी साथ ही बच्चे के नाम चल अचल संपत्ति अपने नाम कराने की जिद करने लगी।जब उसने इंकार कर दिया तो वह बच्चे के साथ मारपीट दुर्व्यवहार कर उसके साथ भी विवाद करने लगी।मामला आपस में गाली गलौज मारपीट तक आने के बाद उसके तेवर रोज तीखे होते गए।पीड़ित के अनुसार अब से सात माह पूर्व वह मायके जाने के नाम पर चली गई लेकिन फिर अब तक वापस नहीं आई।जब उसने पता लगाया तो उसे दूसरी पत्नी के अन्य के साथ अवैध संबंध होने व शराब सिगरेट पीने के आपत्तिजनक फोटो हाथ लग गए साथ ही पता लगा कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध आपराधिक किस्म के लोगो सहित पुलिस वालों से भी है।इसका विरोध करने पर रंगीन मिजाज दूसरी पत्नी उसे हर बार सिम बदलकर धमकी देने लगी कि यदि बच्चे के नाम चल अचल संपत्ति उसके नाम नहीं की तो बाप बेटे दोनों की हत्या कर संपत्ति हथिया लेगी।रोज रोज की धमकी से भय व दहशत में आए पीड़ित पति राजकमल ने आशंका जताई कि यदि उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वह कभी भी उसके व उसके नाबालिग पुत्र के साथ कोई भी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकती है।पीड़ित ने दूसरी पत्नी से बचाने व उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags