छत से हाई टेंशन विद्युत तार हटवाने की मांग*
0
नवंबर 16, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) बुंदेलखंड टॉकीज के पीछे मोहल्ला अल्याई निवासी श्री मति साधना पत्नी अनिल अग्रवाल ने एस डी ओ विद्युत को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर की छत के ऊपर से निकले हाई टेंशन विद्युत तार झुककर पूरी तरह छत तक आ गए हैं जिससे परिवार की महिलाएं,बुजुर्ग बच्चों का छत तक जाना बंद हो गया है।कपड़े सुखाने के चक्कर में वह दो बार खुद हादसे का शिकार होते होते बची।मांग की हैं कि आसपास गाढ़े गए विद्युत पोल पर उक्त तार लगवाए जाए जिससे भविष्य में कोई घटना न हो पाए।
Tags