**शोक सभा में दिवंगत खेवरिया जी को दी श्रद्धांजलि*
0
फ़रवरी 19, 2024
मऊरानीपुर( झांसी ) श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के अध्यक्ष गोपाल दास दमेले की अध्यक्षता में एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें पं मनोज,आशीष के पूज्यनीय पिता जी एवं मनीष (पार्षद) आदि के ताऊ जी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सहज सरल मृदुभाषी कर्मकांडी ब्राह्मण पं भगवत नारायण खेवरिया के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की चिर शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कृष्ण कुमार पुरवार सुधीर जैन अरुण नगरिया कमलेश गुप्ता बब्बू अवधेश नगरिया रवि रठा रानी कटारे पं हनुमान प्रसाद चतुर्वेदी जय शंकर देवल्या डा.बी.डी मोदी हरिशंकर बिलैया महेंद्र पाठक हेमंत सेठ चौ.रमाकांत लोहिया आयुष श्रीवास अरुण पाठक डा.विष्णु राय सुरेन्द्र सरावगी राजेन्द्र राहुल संजू पाठक किशुन मोदी राजू मिश्रा किशोरी लाल बाजपेई अशोक मोदी सौरभ पोद्दार दीपू मोदी उदय सिंह सोलंकी भैया सुरोठिया मनोज अग्रवाल कमलेश सिहारे गौरी शंकर नापित संजय अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Tags