गायत्री यज्ञ का समापन,विशाल भंडारा चला देर रात तक*
0
फ़रवरी 15, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) सुखनई नदी तट पर स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायघ का आज हवन पूजन के साथ समापन हुआ।इसके बाद पीठ के ट्रस्टी राकेश अग्निहोत्री, हरेंद्र कुमार, आर जी साहू के सानिध्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा।इस मौके पर भारी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
Tags