header

सर्दी ने अचानक पकड़ी रफ्तार,अलाव की मांग*

 मऊरानीपुर(झांसी) पिछले तीन दिनों से अचानक  बदले मौसम से सर्दी का शबाब भी बड़ने लगा है।दो दिन से सूर्य देव के दर्शन न होने व रुक रुक कर रिमझिम बारिश होने से गर्म कपड़ों की अहमियत भी बड़ गई। सुबह कोहरे के साथ दोपहर में आसमान बादलों के बीच छिप जाने से चार बजे से ही देर शाम का अहसास होने लगा है।इस बार अभी तक पालिका प्रशासन की ओर से लगने वाले अलाव शुरू न होने से लोग शाम ढलते ही अपने घरों में गर्म कपड़ों में छिप जाते है या निजी अलाव लगाए है।अब तो सार्वजनिक रूप से खासकर वृद्ध व बच्चे घर के बाहर खुद के अलाव से तापते नजर आए। वही पालिका अलाव से काफी राहत नगर वासियों को मिल जाती है वहीं निरीह मूक जानवरों को भी रात काटने के लिए खासी राहत मिल जाती है। नगर के युवा समाज सेवी पत्रकार आशु भारद्वाज,पंकज अग्रवाल,अमित मिश्रा,रज्जू साहू आदि ने पालिका प्रशासन से नगर में परंपरागत स्थानों पर जनहित में अलाव लगाए जाने की मांग की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.