मऊरानीपुर(झांसी) प्रेमी ने पत्नी को भाभी बताकर प्रेमिका के साथ चले प्रेम प्रसंग में दोनों ने लव मैरिज कर ली ब एक बच्चा हुआ। उसके बाद पति का रवैया बदल गया। तब उसे पता चला की पति पहले से शादी शुदा है। उसके बच्चे भी है। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर घर से भगा दिया। गोरखपुर से मऊरानीपुर आई महिला ने आशंका जताई कि उसका पति साजिशन उसके बेटे सहित हत्या करने वाले है। थाना जिला कुशीनगर निवासी मुकुंद तिवारी की पुत्री पिंकी दुबे ने बताया। कि उसका कई बर्ष पूर्व परिचय गोरखपुर निवासी से हो गया । दोनों के बीच आई महिला को प्रेमी ने भाभी बताकर उसे धोखा देते हुए बर्ष 2020 में लव मैरिज कर ली। वह ससुराल सिकड़ीगंज गोरखपुर में रहने लगी दोनो को एक बच्चा हुआ।इसके बाद घर में मचे गृह कलह में उसके साथ मारपीट कर अलग रहने को कहा गया। पीड़िता के अनुसार वह इस बात पर भी राजी हो गई।लेकिन प्रेमी पति ने वेतन से खर्च पानी बंद कर दिया। जिस पर बच्चे सहित कोतवाली पहुंची महिला ने न्याय की मांग की।