header

सुखी नहरो,बदहाल बिजली पर गरजे किसान कांग्रेस नेता*

 मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ब्लॉक बंगरा के गांव लुहर गांव में विशाल किसान पंचायत हुई। किसान पंचायत में प्रमुख रूप सपरार बांध द्वारा संचालित नहरों में पानी छोडे जाने  विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती बंद कराए जाने को लेकर आज पंचायत में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब रबी फसल की बुवाई का समय आ गया है खेतों में नमी गायब है खेतों में पलेवा करने के लिए पानी की आवश्यकता है साथ में खेतों में बोई मूंगफली की फसल पक गई बाण सूखने लगे खेत सूखे होने के कारण मूंगफली की फसल उखाड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अविलंब नहरों में पानी छोड़ा जाए जिससे मूंगफली की फसल को उखाडा जा सके और खेतों का पलेवा करके खेतों में चना मटर राई गेहूं की फसलों को बोया जा सके। किसानों ने कहा इस कमर तोड़ महंगाई में डीजल से खेतों की सिंचाई करना अब बूते की बात नहीं है सरकार जो कह रही है कि किसानों को हर खेत पानी पहुंचाया जाएगा तो सरकार अपने वादे को याद करते हुए नहरे में पानी छोड़े जिससे किसान खेतों का पलेवा करके अपनी फसलों की बुवाई कर सकें ग्राम लुहर गांव के सैकड़ो किसानों ने पंचायत में विद्युत विभाग की तानाशाही भ्रष्टाचारी के खिलाफ आज मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा हमारे गांव में कई वर्षों से लो वोल्टेज बार-बार ट्रांसफार्मर का फूकना जारी रहता था हम लोग बिजली का लाभ नहीं ले पाते थे बड़ी मुसीबत में हमारे गांव में ढाई सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगा है लेकिन 10 मिनट में विद्युत कट होती है बार बार कट हो जाती है जिससे लाइट नहीं मिल पाती है हमारे गांव में विद्युत की लाइन मकान को छू रही है जिससे आए दिन किसी अनहोनी की संभावना बनी रहती है विद्युत कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है जिस पर रोक लगाई जाए। साथ में केवल डलवाकर किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जाए अवैध वसूली बंद कराई जाए विद्युत कटौती बंद कराई जाए अन्यथा की स्थिति में अधिशासी अभियंता मऊरानीपुर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। किसान छत्रपाल ने बताया कुरेचा बांध माइनर चालू न होने से किसानों की मूंगफली सूख रही है सही समय से नहर चालू कराई जाए। किसान दीनदयाल ने पंचायत में मांग कि हमारे गांव में गौशाला का  निर्माण अविलम्ब कराया जाए जिससे फसलों को बचाया जा सके।किसान परशादी लाल ने कहा विद्युत कनेक्शन के नाम पर हम लोगों से एक्स्ट्रा चार्ज किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाए गांव में किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया जाए। और केबलीकरन किया जाए मकान को छू रही तारों को अलग किया जाए जिससे जान माल के खतरे से बचा जा सके। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानो की पीड़ा सुनते हुए कहा एक तरफ भाजपा सरकार कह रही है की हर खेत हर घर पानी पहुंचाया जाएगा वहीं सिंचाई विभाग की भ्रष्टाचारियों के चलते किसानों को नहरों में पानी नहीं मिल पा रहा है किसानो की मूंगफली की फसले सूख रही है और वही किसानों को खेतों का पलेवा करके रबी फसल की बुवाई करनी है। परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही भ्रष्टाचारी चरम पर विद्युत कनेक्शन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही अघोषित कटौती अवैध वसूली बंद नहीं की जाती तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क दीनदयाल शेखर राज बडोनिया वृंदावन सज्जन सिंह बृजलाल परसादी लाल चंद्रगुप्त दिनकर जमुना प्रसाद बाबा शोभाराम नगाइच छत्रपाल सिंह रोशन सिंह शिवनारायण सिंह परिहार सुजान सिंह रामेश्वर प्रसाद रघुराज रिंकू सिंह लक्ष्मी प्रसाद तेजराम बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा मुकेश अहिरवार रामपाल बचेरा चंद्रशेखर जगरानी बाई  पुखन देवी फूलवती गौरी देवी राम किशोरी राजा बेटी पुष्पा देवी विनोद झा शंकर लाल कुशवाहा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे l
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.