तीन तिलंगो ने बाइक सवार दंपत्ति से की लूट*
0
सितंबर 23, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) बागेश्वर धाम जा रहे दंपत्ति को बाइक सवार युवकों ने शिकार बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम देते तमंचा लहराते हुए भाग गए घटना देर रात की बताई गई।ग्राम कुलाड़ी थाना बदरवास जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश निवासी मुकेश पुत्र लक्ष्मण परिहार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गत रोज शुक्रवार को अपनी बाइक से पत्नी अनिता सहित मऊरानीपुर होते हुए बागेश्वर धाम छतरपुर जा रहे थे।रात करीब दस बजे जैसे ही मऊरानीपुर हाइवे ग्रामोदय कॉलेज के पास आए।तभी पीछे से पल्सर सवार तीन युवक जो मास्क पहने थे।उन्होंने उसे रोका जैसे ही वह रुका तो बदमाशो ने तमंचा तानते हुए मारपीट कर पत्नी के गले में पड़े सोने के दो मंगलसूत्र,उसका मोबाइल व जेब में रखे करीब सत्रह सौ रुपए निकालते हुए धमकी दी कि यदि कही शिकायत की तो जान से मार देंगे व भाग गए। पीढ़ित के अनुसार वह भय व दहशत के चलते एक ढाबे में सारी रात रहे। सुबह दर्शन कर वापस आए।दिए प्रार्थना पत्र में कार्यवाही की मांग की।
Tags