header

302दिव्यांगों को मिले सपनों के आवास* ,*पात्र योजनाओं का दुरुपयोग न करे - सुनील सिंह*

मऊरानीपुर(झांसी) मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आज ब्लॉक सभागार में 302 पात्र दिव्यांग महिला पुरुषों को उनके अपने आशियाने के लिए पहली किश्त उनके खाते में डालते हुए आवासों के स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इससे पहले मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह परिहार,पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ए डी ओ आई एस बी हरिमोहन दोहरे,पूर्व प्रधान पन्नालाल पटेल, ए डी ओ पंचायत महेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।माल्यार्पण स्वागत के बाद कार्यक्रम को प्रागीलाल अहिरवार,पन्नालाल पटेल ने संबोधित किया।खंड विकास अधिकारी ने अपने सारगर्भित संबोधन में पात्र दिव्यांग महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार का ल्छ्य है कि ग्रामीण छेत्रो को कस्बाई स्तर का मॉडल बनाया जाए गांव के आखरी छोर तक के हर पात्र को सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ मिले।ग्रामीण छेत्र में अभी तक जो दिव्यांग कच्चे टूटे फूटे घरों में रह रहे थे उनकी सुध लेते हुए सूबे की सरकार ने उनके लिए भी अलग से दिव्यांग आवास योजना शुरू की जिसके तहत हर पात्र को एक लाख बीस हजार रुपए उनके खातों में डालने का काम शुरू किया इसके तहत आज सभी पात्रों के खातों में चालीस हजार रुपए डाले गए है। दीवाल बनते ही छत डालने के लिए दूसरी किश्त में सत्तर हजार रुपए दिए जाएंगे।जैसे ही आवास बनेगा उसके रंग रोशन के लिए दस हजार रुपए दिए जाएंगे।साथ ही हर पात्र बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन निशुल्क दिए जाएंगे।साथ ही पात्रता के अनुसार राशन कार्ड पेंशन आदि से लेकर उनसे जुड़ी हर योजना का लाभ दिया जाएगा।जो दिव्यांग अपना खुद का रोजगार करना चाहता हो उसे एक लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा,बताया कि अभी यह योजना का प्रथम चरण है जो दिव्यांग वंचित रह गए उनको भी चयनित किया जाएगा। सम्बोधन में पात्रों को चेतावनी भी दी कि आवास से लेकर हर योजना सरकार की ओर से दी जाएगी यदि कोई भी दुरुपयोग करेगा तो उससे वसूली भी की जाएगी। आवास सहायक पटल फैजान उल्ला खान के संचालन में हुए कार्यक्रम में सचिव इंद्रविजय सिंह गौतम, कोशल सिंह,रवि शंकर राजपूत,रमेश कुमार कुशवाहा,धर्मेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र पटेल,अनिल कुमार,नरेंद्र चौरसिया,आनंद आर्य, जाफर खान,प्रेमसागर कनोजिया,ताज मुहम्मद,सुरेंद्र कुमार,कैलाश कुमार,श्री राम,ने चलने में असमर्थ दिव्यांगो को सीट टू सीट प्रमाण पत्र व लंच पैकेट वितरित किए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.