header

गोभक्त मिश्रा जी का पुण्य स्मरण किया

मऊरानीपुर।श्री शान्ति निकेतन धनुषधारी आश्रम द्वारा परिकल्पित श्री राघव गोसम्वर्धनशाला, कुरैचानाका  ,मऊरानीपुर  की एक ऐसी प्रतिष्ठित
गोशाला है जिसमें आज के समय में लगभग २५०से३००  तक की गायों का विधिवत पालन _ पोषण हो रहा है।इसके संचालन में श्री बाबा रामदास
ब्रह्मचारी जी के अतिरिक्त स्व-रमेश चन्द्र मिश्र का अविस्मरणीय योगदान रहा है।
उन्होंने अपने अध्यापक जीवन से अवकाश लेकर गोसेवा को ही जीवन का
व्रत बना लिया था और अपने एक पुत्र तथा पत्नी के साथ घर छोडकर वहीं रहने लगे थे।उनके शरीर शान्त होने पर  उस व्रत का निर्वाह करती हुई उनकी पत्नी सुश्री सरोजनी देवी अपने पुत्र केसाथ वहीं रहकर गो सेवा कर रही हैं। आज स्वर्गीय मिश्रा जी की पुण्य तिथि पर मानस का अखण्ड पाठ हुआ और नगर के गण मान्य लोगों का भण्डारा भी हुआ।इस समय इस अवसर पर उपस्थित थे श्री हरिश्चन्द्र तिवारी,बबलू सूरौठिया,पप्पू पाल,राकेश अग्निहोत्री,आशीष मिश्रा,
मुरली मनोहर दुबे,रमेश दीक्षित,ममता त्रिपाठी, भगवती कुशवाहा,ऋचा मिश्रा,
प्रगति मिश्रा, विजय सिंह,गौरव श्रीवास,इन्द्रेश मिश्र आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.