किसानों की समस्या को लेकर गरजे कांग्रेसी नेता*
0
जुलाई 03, 2023
मऊरानीपुर(झांसी)यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी के गांव दुर्गापुर में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत हुई। पंचायत में प्रमुख रूप से गांव में गौशाला निर्माण अघोषित विद्युत कटौती बंद कराई जाए गांव श्मशान घाट बनवाया जाए अंबेडकर पार्क के लिए स्वीकृत की गई जमीन पर अवैध कब्जा है कब्जा हटाया जाए वृद्धा पेंशन दी जाए प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय योजना का लाभ दिया जाए खेतों में आने जाने के लिए पहले से बनाए गए चकरोड पर अवैध कब्जे हो गए हैं कब्जा हटवाया जाए जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसानों ने पंचायत में प्रदर्शन करते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की समय पर मांग पूरी ना होने पर विकासखंड मऊरानीपुर के घेराव की घोषणा की। पंचायत में किसानों ने बताया साहब हमारे गांव दुर्गापुर में सरकारी योजनाएं नहीं मिल रही हैं यहां हम लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं बिजली मिल नहीं रही है सरकारी बीज केंद्रों में बीज मिल नहीं रहे हैं प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन का लाभ हम किसानों को नहीं मिल रहा है सम्मान निधि के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। साहब हमारे गांव में श्मशान घाट नहीं हैं जब बारिश होती है तो हमें दूसरे गांव में बने श्मशान घाट में ले जाना पड़ता है जो हमारे गांव से 1 किलोमीटर दूर है हमारे यहां चकरोड पर अवैध कब्जे हो गए हैं, किसानो ने पंचायत में बताया साहब खरीफ फसल की बुवाई का समय चल रहा है खेतों की जुताई बुआई शुरू हो गई है महंगा बीच महंगी जुताई बुवाई करवाकर हम लोग किसी प्रकार खेतों में तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल अगर बोते हैं तो हमें डर है कहीं अन्ना जानवर फसलों को खा ना जाए पूरी मेहनत बर्बाद ना हो जाए इसलिए हमारे गांव में हर हाल में गौशाला बनवाई जाय। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा को सुनते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है खरीफ फसल की बुवाई का समय चल रहा है और अन्ना जानवरों की रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं है अन्ना जानवर या तो किसानों के खेतों में घूम रहे हैं या रोड हाईवे पर घूम रहे हैं इधर किसान की फसलें बर्बाद हो रही है उधर हाईवे पर एक्सीडेंट हो रहे हैं लोग जान गवा रहे सरकार जिला प्रशासन अन्ना जानवरों को रोकने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन धरातल पर अन्ना जानवर घूम रहे हैं कोई रोकथाम की व्यवस्था नहीं है तहसील क्षेत्र में अन्ना जानवरों की रोकथाम की व्यवस्था अगर शासन समय पर नहीं करता है तो किसान कांग्रेस विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव करेगी। किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहा विद्युत की हो रही अघोषित कटौती के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आम जनमानस खून के आंसू रो रहा है कोई सुध लेने वाला नहीं है विद्युत कटौती बंद कराई जाए वरना बड़ा आंदोलन होगा। किसान दुर्जन लाल ने बताया खेती की लागत बढ़ गई है आमदनी घट गई है ऊपर से अन्ना जानवरों का डर सता रहा है रोकथाम ना हुई तो मेहनत बर्बाद हो जाएगी सरकार कुछ करें । पंचायत में प्रमुख रूप से हरिराम पूर्व बीडीसी प्यारेलाल बेधड़क दुर्जन लाल हरीराम पन्नालाल राम प्रसाद राम कुमार भगत राम छोटेलाल हरप्रसाद गोरेलाल मुलु बृजलाल बैजनाथ सुनील कुमार अखिलेश कुमार चेतराम छत्रपाल मनोहर रामबाबू करन सिंह पन्नालाल राजेंद्र कुमार छत्रपाल हरबंस यशोदा देवी आशा देवी लक्ष्मी देवी चौखे लाल रमेश हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर सहित कई किसान उपस्थित रहे।
Tags