मऊरानीपुर(झांसी)मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज दर्जनों कांग्रेसियों ने तहसील मऊरानीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस मैं पहुंचकर किसानों की ज्वलंत समस्याओं का एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी झांसी को सौंपा जिसमें जनपद के ग्रामीण अंचलों एवं शहरी क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद कराए जाने वह क्षेत्र को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने की मांग की गई। ब्लॉक बंगरा के गांव पठगुवा स्थित सुख नई नदी पर बना हुआ पुल विगत 10 दिन पूर्व पहली बारिश व तेज बहाव के चलते पानी में बह गया दर्जनों गांव का आवागमन बंद हो गया विकराल समस्या को देखते हुए पुल का निर्माण अविलंब कराया जाए। ब्लॉक मऊरानीपुर के गांव पचवई से लेकर कोरियन पूरा के मध्य बना हुआ रिपटा के ऊपर पुल का निर्माण कराया जाए।
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही के चलते क्षेत्र में हो रही विद्युत की अघोषित कटौती के चलते आम जनजीवन खून के आंसू रो रहा क्षेत्र को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए। ब्लॉक बंगरा के गांव पठगुवा इस्थित सुख नई नदी पर जो बारिश में पुल ढह गया उस पुल को अविलंब निर्माण कराया जाए साथ में ब्लॉक मऊरानीपुर के गांव पचवई से लेकर कोरियन पूरा के मध्य बने हुए रिपटे पर नए पुल का निर्माण कराया जाए। किसानों की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण न होने पर झांसी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर शिवनारायण सिंह परिहार प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद शेखर राज बडोनिया बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा मुकेश अहिरवार मुकेश कुशवाहा कल्लू राजा नत्थू तोमर भगवानदास बुनकर किशोरी लाल यादव गजेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।