*बदहाल बिजली के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोला*
0
जून 28, 2023
मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जिला अधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर के द्वारा भेजा गया तहसील प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जंगी प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की कांग्रेस ने आरोप लगाया इस भीषण गर्मी उमस भरी गर्मी में बिजली गायब है अघोषित विद्युत कटौती विद्युत विभाग की तानाशाही के चलते आम जनमानस खून के आंसू रो रहा है शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों में बिजली गायब है बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई पता नहीं जनपद की बिजली रामभरोसे चल रही है ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है ग्रामीण अंचलों में जर्जर तारों की वजह से आए दिन फाल्ट होता है ट्रांसफार्मर फूक जाने के बाद भी समय पर ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते हैं ग्रामीण अंचलों में तीन-तीन दिन बिजली गायब रहती है विद्युत विभाग की लापरवाही बिजली की आंख मिचोली से आम जनमानस खून के आंसू रो रहा है क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक बंगरा के गांव पठगुवा स्थित सुख नई नदी पर बना हुआ रिपटा विगत 8 दिनों पहले हुई पहली बारिश में तेज बहाव के चलते रिपटा बह गया एक दर्जन गांव के लोग घरों में कैद होकर रह गए खरीफ फसल की बुवाई का समय है पुल टूटने से खेती किसानी दवाई इलाज आने जाने में आवागमन ठप हो गया है शासन तत्काल टूटे हुए पुल का निर्माण कराएं। ब्लॉक मऊरानीपुर के गांव पचवई से लेकर कोरियन पुरा गांव के मध्य बना हुआ रिपटा जो डूब क्षेत्र में आता है बारिश के समय रिपटे के ऊपर लगभग 15 फीट पानी रहता है जिससे ग्रामीण का आवागमन बंद हो जाता है रिपटे पर पुल का निर्माण कराया जाए। खरीफ फसल के सीजन में सरकारी बीज केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बीज अच्छी क्वालिटी के उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन भेजा। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा सरकार जिम्मेदार अधिकारियों के चलते पुल टूट गया पुल का निर्माण जल्द कराया जाए क्षेत्र में हो रही बिधुत की अघोषित कटौती बंद कराई जाए विद्युत चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली बंद कराई जाए इस उमस भरी गर्मी में शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराई जाए अन्यथा की स्थिति में आने वाले दिनों में किसान कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहा अच्छी गुणवत्ता का मटेरियल ना लगाने से पुल टूट गया जिम्मेदारों के खिलाफ जांच बैठा कर जांच कराई जाए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए पुल का निर्माण जल्द चालू कराया जाए विद्युत कटौती बंद कराई जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क रामाधार निषाद रामपाल पाल दौलतराम आर्य बचेरा समाजसेवी विनोद दुबे सतीश आर्य पप्पू साहू महेश कुमार हरीश चंद्र जय राम धर्मपाल अभिषेक हरीश चंद्र मिश्रा बिहारी सिंह तोमर परशुराम बशीर खान जमुना प्रसाद अरविंद रामचंद्र बुड़िया मुकेश अहिरवार मुकेश कुशवाहा खेमचंद भगवान दास आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags