header

....... शोक स भा संपन्न ..

 मऊरानीपुर झांसी श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल दास दमेले की अध्यक्षता में एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें प्रसिद्ध गल्ला व्यापारी एवं श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज प्रबंध कारिणी समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व.सेठ हरि कृष्ण अग्रवाल के बड़े पुत्र एवं व्यापारी मुकुल (डबलू) राहुल अग्रवाल (गोलू )के अग्रज एवं कार्तिक अग्रवाल एड. के पूज्य पिता जी विपिन अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की चिर शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भास्कर अग्रवाल कन्हैया लाल मोदी कृष्ण कुमार पुरवार अरुण नगरिया कृष्णा बल्लभ कठील आयुष श्रीवास मुन्नीलाल बिलैया पंचम सिंह परिहार लोकेंद्र सिंह यादव एड. पुरुषोत्तम अडजडिया देवेंद्र पाठक ( दिब्बू )अरुण पाठक दयाराम गुप्ता (रावत) ओमप्रकाश अग्रवाल मनोज नगरिया हाजी मेहमूद अखिलेश सेठ मनमोहन गुप्ता राजेन्द्र राहुल राजू बजाज सोहन अग्रवाल हरिशंकर गुप्ता देवेंद्र दुबे एड. लोकेश रूसिया मनीष बिलैया श्याम मनोहर जडिया कैलाश नारायण गुप्ता दिलीप दमेले रमेश चंद्र सोनी दीपू गुप्ता ओमप्रकाश पोद्दार अशोक वर्मा दौलत कुशवाहा
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.