header

समाजसेवी सुशील रिछारिया ने पांच छय रोगी गोद लिए*

  मऊरानीपुर(झांसी) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आज छय संचारी रोग के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत अभिनव मेडिकल स्टोर के संचालक सुशील रिछारिया की ओर से पांच टी बी के रोगियों को गोद लिया गया।इस मौके पर डाक्टर संजय सिंह, डाक्टर ऊदल श्रीवास, राजेश नामदेव,रजनी साहू आदि ने टी बी रोगियों को बताया कि यह रोग अब आम रोग की तरह है।इसमें नियमित रूप से दवा लेने पोष्टिक आहार लेने के अलावा समय समय पर वजन करवाते रहने से यह रोग जड़ से खत्म हो जाता है इसमें लापरवाही कतई न करे।जब तक दबा चले व खांसने छींक आने से इस रोग से अन्य प्रभावित न हो इसके लिए मुंह पर मास्क लगाकर कर रखे। सुशील रिछारिया ने बताया कि गोद लिए रोगियों को नियमित रूप से दवा व मेडिकली पोष्टिक आहार वह उपलब्ध कराएंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.