*ग्राम मेलोनी के दो घरों से लाखों की चोरी*
0
मार्च 24, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम मैलोनी निवासी सुरेंद्र पुत्र नाथूराम ने बताया कि बीती रात वह परिवार सहित सो रहा था।तभी अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर कमरे की अलमारी से नगद करीब दो लाख रूपया व सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए।इसी गांव के निवासी लखपति पुत्र कुंवर लाल ने बताया कि आज बीती रात अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर करीब डेढ लाख रूपया नगद व सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए।