मऊरानीपुर के गांव स्यावनी खुर्द निवासी दिनेश कुमार पुत्र हरनारायण यादव 42 वर्ष आज सुबह गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था उसी समय विद्युत करंट लगने से किसान अचेत अवस्था में खेत पर ही गिर पड़ा परिजनों ने आनन-फानन में लेकर मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताते चलें ग्राम स्यावनी खुर्द निवासी दिनेश यादव के पास लगभग 3 बीघा खेती की जमीन थी चार-पांच बीघा खेत बटाई पर लेकर खेती किसानी करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करता था आज अपने खेत मे ट्यूबवेल से गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था उसी समय विद्युत करंट लगने से मौत हो गई जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया गरीबी मुफलिसी में जीवन जी रहे किसान की अचानक मौत होने से परिवार अनाथ हो गया जिसके ऊपर पत्नी सहित दो बच्चों की जिम्मेदारी थी जिसके ऊपर लगभग डेढ़ लाख का केसीसी कर्ज सर्व यूपी ग्रामीण बैंक रानीपुर का था कुछ साहूकारों का था।इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे परिजनों को ढांढस बांधते हुए शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद की बात कही । साथ में घटना की सूचना फोन के माध्यम से उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर को दी गई । साथ में परिहार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 72 घंटे के अंदर मृतक किसानों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क रविंद्र यादव इंद्रवेश बृजेंद्र सिंह शिव कुमार अरविंद किशोरीलाल प्रीतम सिंह जंग बहादुर जगपाल सिंह एडवोकेट राजेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहे।