header

रिश्तेदारों को घर में पनाह देना महिला को मंहगा साबित हुआ*

 मऊरानीपुर(झांसी) रिश्तेदार को घर में पनाह देना महिला को उस समय मंहगा साबित हो गया जब वह सोती रही और कथित रिश्तेदार रात में जेवर बाइक लेकर निकल गए। सुबह जागी महिला ने रिश्तेदारों को गायब देख शंका होने पर अलमारी का लॉकर देखा तो सारे जेवर गायब मिले साथ ही घर में रखी बाइक भी गायब मिली।कोतवाली पहुंची महिला ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।ग्राम रूपा धमना निवासी सरोज पत्नी दर्जन लाल अहिरवार ने बताया कि गत 17 फरवरी की शाम उसके घर थाना गरो ठा छेत्र के ग्राम बंगरा विरोना निवासी रिश्ते का भतीजा अपनी पत्नी व निवाड़ी निवासी युवक के साथ आया व बताया कि दूसरे दिन उसे एक शादी में जाना है।रिश्तेदार होने पर पीड़िता ने सभी का आदर सत्कार किया व रात रुकने की व्यवस्था कर दी। सब खाना खाकर सो गए। सुबह महिला की आंख खुली तो तीनों रिश्तेदार गायब मिले शंका होने पर गोदरेज की अलमारी खोली तो करीब एक लाख रूपया कीमत के सोने चांदी के जेवर गायब मिले साथ ही घर में रखी बाइक भी गायब मिली।यह देख सन्नाटे में आई महिला ने फोन लगाया तो नही उठा।इस पर वह संबंधित गांव गई तो उसे घर में बुलाने की जगह धमकी दी गई।लूटी पिटी महिला आज कोतवाली पहुंची जहा आरोप पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.