header

फ्लाफ शो बनकर रह गया खंड ब्लॉक में रोजगार मेला*

 मऊरानीपुर(झांसी) केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण शिक्षित युवक युवतियों में 18 से 40 वर्ष आयु तक के लिए निजी कंपनियों के लिए खंड ब्लॉक सभागार परिसर में आयोजित रोजगार मेला पूरी तरह फ्लॉप शो बनकर रह गया।सारे दिन चले मेले में आवेदको से रस्म अदायगी के नाम पर फॉर्म भरवाकर अगली तारीख देते हुए यह भी बताया गया कि सही इंटरव्यू कम्पनी के मुख्यालय में मेसेज के द्वारा सूचित कर लिया जाएगा।पूर्व आदेश के विपरीत कोविड 19 की शोसल डिस्टेंस को ताक पर रख आयोजित मेले में अभ्यर्थियों का कहना था। कि उन्हें गांव गांव किसी भी प्रधान,सचिव,रोजगार सेवक ने सूचित नहीं किया।यही वजह रही कि पूरा रोजगार मेला अपने ल्छ्य से भटक ता दिखा। 6  टेबिलो में सिमटे उक्त मेले में निजी कंपनियों की ओर से एल आई सी से विकास अधिकारी एस के वर्मा, फ्लोरेंस नर्सिंग होम केयर सर्विस की ओर से सी ओ राजीव शर्मा, क्राउन 32 डेंटल डी जा यन झांसी की ओर से ऑपरेशन मेनेजर राम तिवारी, स्किल इंडिया की ओर से रोहित ठाकुर,साहिल साहू,पुखराज हेल्थ केयर की ओर से संदीप व दीपक कुमार,गिन्नी फिला मेंट्स लिमिटेड की ओर से लोकेश शर्मा अपने अन्य स्टाफ के साथ मौजूद रहे।1000 ग्रामीण पात्र युवक युवतियों को नौकरी देने की जगह सिर्फ सिर्फ 231अभ्यर्थियों के फॉर्म लिए गए।इनमे सबसे ज्यादा उत्साह युवतियों में देखने मिला।शिक्षित बेरोजगार हर हाल में निजी कम्पनी में अपनी नौकरी पक्की करने के लिए फॉर्म भरते देखे गए।अभ्यर्थियों को पीने के पानी की एक बूंद नसीब नही हुई वही कम्पनी वालो को मिनरल वाटर ओर लंच पैकेट दिए गए।दोनो पैरो से दिव्यांग संतोष बड़ी उम्मीद से नोकरी की तलाश में आया लेकिन उसे हर टेबिल से उपेछा मिली।हताश होकर वह अपने सर्टिफिकेट लिए वापस चला गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.