रोड निर्माण गौशाला निर्माण श्मशान घाट निर्माण प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम बर्बाद फसलों का मुआवजा वृद्धा पेंशन सम्मान निधि महंगाई की समस्या को लेकर यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी ब्लाक मऊरानीपुर के गांव बरुआ माफ़ में आज किसानों ने विशाल किसान पंचायत करके आंदोलन की चेतावनी दी।
बताते चलें विकास के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है लेकिन धरातल पर विकास दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता ऐसा नजारा आज तहसील मऊरानीपुर के गांव बरुआ मांफ़ में देखने को मिला पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बड़ी हताशा और निराशा में बताया साहब गांव बरुआ माफ से हाईवे को जोड़ता हुआ रोड जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर है 5 वर्षों से उखड़ा पड़ा है आज तक इस रोड निर्माण के लिए शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया गांव के अंदर सैकड़ों की संख्या में छुट्टा जानवर विचरण कर रहे हैं फसलों को बर्बाद कर रहे हैं गांव में आज तक कोई गौशाला का निर्माण नहीं हुआ शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गांव पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देती हैं जिसमें बर्बाद फसल का मुआवजा बीमा क्लेम सम्मान निधि वृद्धा पेंशन आवास स्वच्छ शौचालय जैसी योजनाओं का ना मिलना सरकार की बड़ी नाकामी है। किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए कहा साहब इस महंगाई में खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है अन्ना जानवरों के साथ साथ प्राकृतिक आपदाएं फसलों को बर्बाद करती हैं मेहनत रात दिन करते हैं लाभ नहीं होता है फसलें बर्बाद होने के बाद मुआवजा बीमा क्लेम नहीं दिया गया महंगे डीजल से खेतों की सिंचाई करते हैं बिजली कटौती खून के आंसू रुला रही। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहां भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन धरातल पर महंगाई दुगनी हो गई खेती की लागत दुगनी हो गई हर चीज महंगी हो गई सिर्फ किसानों की उपज के दाम नहीं बढ़े बाकी सारे सामान उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं किसान परेशान है कैसे घर परिवार का खर्च चलाए बच्चों को पढ़ाएं दवा इलाज कराए बच्चों की शादी ब्याह कराये कहीं ना कहीं किसान परेशान है किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है परिहार ने कहा किसानों की समस्याओं का निराकरण ना होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत राहुल गांधी की चिट्ठी किसानों के घर-घर जाकर वितरण की गई मौके पर जिला अध्य्क्ष भगवान दास कोरी हरिश चंद्र मिश्रा शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क गोकुल प्रसाद अहिरवार हलकाई कुशवाहा अखिलेश कुशवाहा गयादीन पाल कृपाराम कुशवाहा राकेश पाल राजेश कुमार लव कुश कुमार प्रकाश कडोरे दीपचंद रमेश हरपाल कुशवाहा लक्ष्मी प्रसाद सिंजारा बालकिशन बुचे गुमान रहीश कुमार अजय आर्य रविंद्र कुशवाहा शिवम अहिरवार जालिम आर्य साहिल अहिरवार सत्येंद्र सिंह भदोरिया चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा मुकेश अहिरवार रामाधार निषाद प्रदुम सिंह ठाकुर राजेंद्र सिंह बुंदेला वीरेंद्र सिंह यादव बिहारी तोमर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।