केस वापस न लेने पर बलात्कारी युवक ने पीड़ित युवती को दी धमकी*
0
जनवरी 23, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) जमानत होते ही जेल से बाहर आए बलात्कार के आरोपी ने पीड़ित युवती पर तमंचा अड़ाकर जबरन सादा कागज पर हस्ताछर कर राजीनामा करवाने का दबाव बनाया जब युवती ने इंकार किया तो गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।ग्राम भदर वारा निवासी युवती ने कोतवाली में दिए प्राथना पत्र में बताया कि गत 11 सितम्बर 22 को उसके साथ गांव निवासी लोचन पुत्र भगवत कुशवाहा ने बलात्कार किया था।जिसका केस धारा 376,406 के तहत दर्ज किया गया था।पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया था।पीड़ित युवती ने बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आते ही आरोपी लोचन कुशवाहा ने गत रोज 22 जनवरी की दोपहर उक्त युवती जो भाई को खेत पर खाना देने जा रही थी उसका रास्ता रोककर कहा कि तुम केस में राजीनामा कर लो नहीं तो तुम्हें व तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे।तमंचा अड़ाकर सादा स्टाम्प पेपर पर पर दस्तखत करने को कहा जब इंकार किया व शोर मचाया तो भाई मौके पर आ गया।यह देख आरोपी फिर देख लेने की धमकी देकर भाग गया।पीड़ित युवती ने कार्यवाही की मांग की।
Tags