header

साहब,मेरा भाई इन्सान नहीं,हैवान है*

 मऊरानीपुर(झांसी) कोतवाली में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने दिए प्राथना पत्र में जो बताया वह स्तब्ध करने वाला निकला।ग्राम बड़ागांव निवासी दिनेश पुत्र बाला दीन अहिरवार ने बताया कि उसका भाई गांजा शराब के नशे में इंसान से हैवान बन जाता है। मूक पशुओं के पैर बांध कर उनके साथ दुष्कर्म करता है।इससे पूर्व भी मेरी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया जिसके चलते उसे घर छोड़कर भागना पड़ा जो आज तक वापस नहीं आईं।नशे में घर गृहस्थी का सारा सामान व जेवर जुए में बर्बाद कर दिया।सारे दिन घर से लेकर गांव में उपद्रव मचाते हुए जमकर गदर काट रहा है खुलेआम असलहा लहराते हुए किसी के साथ भी गाली गलौज मारपीट करना उसकी आदत बन गई।नशे के लिए पैसे न देने पर गत रोज घर में आग लगा दी जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर ख़ाक हो गया।पीड़ित दिनेश ने दिए पत्र मे बताया कि यदि उसके भाई के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं होती है तो वह कभी भी किसी के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।इस मामले को कोतवाली पुलिस ने गम्भीरता से लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.