header

भाजपा की वादा खिलाफी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन*

 मऊ रानीपुर। भाजपा सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (किसान) के बैनर तले प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन की कड़ी में जनपद झांसी तहसील मऊरानीपुर में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रभारी शेखर राज बडौनियां के नेतृत्व में  माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम मृत्युंजय नारायण मिश्रा जी के द्वारा भेजा गया ।   जिसमें सैकड़ों किसानों ने तहसील प्रांगण में सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । किसानों ने प्रदर्शन के दौरान कहा भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में चुनावी मेनिफेस्टो में यह घोषणा की थी उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त  बिजली दी जाएगी । सरकार बन गई कई महीने बीत गए लेकिन की गई घोषणा का जमीन पर उतरना नहीं हुआ‌ । भाजपा को अपना वादा याद दिलाने के लिए आज उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन का कार्यक्रम किया जा रहा है । भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला प्रभारी झांसी शेखर राज बडौनियां के नेतृत्व में आज तहसील प्रांगण में जंगी प्रदर्शन करते हुए सैकड़ों किसानों ने मांग की है भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने का संकल्प किया गया था जिसमें इस बात का स्पष्ट उल्लेख भी किया गया था कि हमारे संकल्प कागज के फूल नहीं है पत्थर की लकीर है । पर अफसोस सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का अभी तक क्रियान्वयन न होना यह सिद्ध करता है कि भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प कागज का फूल नजर आ रहा है। प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के समय किसानों के साथ किये गये वादों को पूरा करना चाहिए और किसानो को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिलाने के वादे को निभाना चाहिए । अन्यथा कि स्थिति में फरवरी महीने से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार शासन प्रशासन की होगी।
मौके पर बिहारी सिंह तोमर, प्यारेलाल बेधड़क, रामाधार निषाद, रामचंद्र बुढ़िया, रामचरण खंगार, हरिश्चंद्र मिश्रा, मुकेश कुशवाहा, मुकेश अहिरवार ,चेनू कुशवाहा , हनीफ मलिक अच्छेलाल, मनोज पाठक, हबीब खां, संजय सिंह धवाकर, मिक्की अग्रवाल, साहिल साहू , सुदर्शन, दीनदयाल अहिरवार, हरप्रसाद, महादेव, बालमुकुंद, भगवत सिंह परिहार, रतिराम, लक्ष्मण, रामपाल, महिपाल, जितेंद्र यादव, खेमचंद विश्वकर्मा, बैजनाथ विश्वकर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.