header

कड़ाके की ठंड में खेतों की रखवाली करने को मजबूर अन्नदाता- शिवनारायण परिहार*

मऊरानीपुर(झांसी)घाट लहचूरा में विशाल किसान पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर अपनी अपनी पीड़ा बयां की प्रमुख रूप से 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम प्रधानमंत्री सम्मान निधि विद्युत विभाग की तानाशाही चरम पर अघोषित कटौती जारी अन्ना जानवरों से फसलों को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इस कड़ाके की सर्द भरी रातों में किसान खेतों में झोपड़ी बनाकर फसलों की रखवाली जान की बाजी लगाकर कर रहा है। कई समस्याओं को लेकर किसानों ने पंचायत में जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब सम्मान निधि के लिए कई बार ऑनलाइन किया कई बार आधार कार्ड जमा किया लेकिन सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है लेखपालों की तानाशाही भ्रष्टाचारी के चलते मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिल पा रहा है तहसील के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं खेत में बोई फसलों को बचाया जाय या तहसील लेखपालों के चक्कर लगाएं जाए सिंचाई का समय चल रहा है बिजली मिल नहीं रही है अन्ना जानवरों के साथ साथ बन रोजों का भी हमला हो गया है किसानों ने पंचायत में कहां साहब खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है पहले खाद के लिए लाइन में लगे रहे खाद ब्लैक में खरीदी महंगी डीजल बीज खरीदा खेतों में फसल बोई हुई है जिसमें गेहूं चना मटर राई की फसल बोई है अब बिजली नहीं मिल रही है सिंचाई करने के लिए फसलें तैयार हो रही है अब अन्ना जानवरों का हमला शुरू समस्या यह है कि घर को देखें कि खेत को देखें दूसरी सबसे बड़ी समस्या है खरीफ फसल नष्ट हुई थी घर के जेवर गिरवी रख के साहूकारों से कर्ज लेकर रबी की फसलों को बोया है लेकिन अभी तक बर्बाद फसलों का मुआवजा नहीं मिला है कोई सुनने को तैयार नहीं मुआवजा पाने की कतार में हरीश चंद्र पाल लखनलाल पाल राम अवतार बेड़िया परशुराम पाल कपूरी देवी पाल पिस्सू बरार हरिकांत आदिवासी रामेश्वर लोधी गोविंदी आदिवासी रामपाल आदिवासी राम कुमार मुन्ना बरार गणपत आदिवासी भैयालाल आदिवासी प्रभु आदिवासी भूरे आदिवासी भैयालाल आदिवासी कृपाराम राजू बरार रामकुमार आदिवासी नवल किशोर कुशवाहा धरमदास आदिवासी प्रेम आदिवासी लक्ष्मण दास आदिवासी रामकुमार कुशवाहा लक्ष्मण दास राजपूत लोधी रामसेवक लोधी राजेंद्र लोधी भगवानदास आदिवासी लालाराम पर्वत हर कुवर उषा देवी जयप्रकाश गुप्ता सहित कई किसान मुआवजा बीमा क्लेम पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।पंचायत को संबोधित करते हुए  शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने वादा करती है वहीं दूसरी ओर किसानों को समय पर बिजली मुआवजा बीमा क्लेम अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने का प्रबंध नहीं कर पा रही है किसान हाड़ तोड़ मेहनत करके कमरतोड़ महंगाई में खेतों में लागत लगाता है जान जोखिम में डालकर फसलों की रखवाली करता है तब कहीं जाकर उसका जीवन यापन हो पाता है। सरकारी योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती है किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने पर बड़ा आंदोलन होगा। पंचायत की अध्यक्षता सुनील महाराज ने की संचालन अशोक कुमार कुशवाहा ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारे लाल बेधड़क किशोरी यादव महेश आदिवासी अमर सिंह आदिवासी धर्मदास आदिवासी सुरेश आदिवासी राजू आदिवासी लक्ष्मी आदिवासी वालादीन आदिवासी नरेंद्र सिंह सेंगर भगवान सिंह सेंगर रामनाथपकोरी मातादीन चंद्रभान सुमित्रा धर्मेंद्र हरेंद्र आदिवासी ज्ञान आदिवासी मन प्यारे लोधी पार्वती लोधी प्रतिभा लोधी आशा लोधी धूराम अहिरवार वृंदावन बेड़िया नारायण लोधी मथुरा प्रसाद सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.