चोरी करने की योजना बना रहे 3 शातिर चोरों को चोरी करने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार
*गरौठा झांसी* पुलिस महानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी गरौठा विवेक सिंह के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह के दिशा निर्देश में उप निरीक्षक आशुतोष पटेल मय पुलिस टीम थाना गरौठा द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी करने की योजना बना रहे तीन चोरों को मय चोरी करने के उपकरण एवँ अवैध तमंचा, चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया गया ! लगभग 1 माह पूर्व थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी में पंजीकृत 2 मुकदमा से संबंधित बरामद माल 10 हजार रुपये नगदी सहित चोरों के पास मिला!पुलिस द्वारा चोरो को कन्या इंटर कॉलेज गरौठा के पास से 12 जनवरी 2023 दोपहर को गिरफ्तार किया गया ! गिरफ्तार अभियुक्तों से गरौठा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मऊरानीपुर में हुई दो चोरियों का सफल अनावरण भी किया गया! पकड़े गए अभियुक्त के नाम पता संतोष कुमार सोनी निवासी मऊरानीपुर, नरेंद्र सोनी निवासी मऊरानीपुर,, मोनू कोरी निवासी ग्राम एवनी जिला झाँसी है! गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष पटेल सूर्यकांत त्रिपाठी, कांस्टेबल अमरदीप सिंह, राजू पाल मौजूद रहे!