header

*स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य है सेवा भावना*

मऊरानीपुर(झांसी) उत्तर प्रदेश का ख्याति प्राप्त शिक्षण संस्थान श्री लक्ष्मण दास दमेले कॉलेज के स्काउट गाइड छात्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि  सुधीर जैन,विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश सेठ रहे। अध्यक्षता प्रबंधक नरेन्द्र दमेले ने की मार्ग दर्शन प्रवक्ता बालकृष्ण वर्मा कुशल निर्देशन सहायक अध्यापक शिवम राजपूत एवं प्रशिक्षक पृथ्वीराज सिंह यादव ने किया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए स्काउट गाइड प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं क्रियाकलाप पर प्रकाश डाला स्काउट गाइड प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य होता है सेवा भावना शिविर से बच्चों में स्वास्थ्य व स्वावलंबन की भावना जागृत होती है मानसिक विकास होता है बच्चों के मध्य सामाजिक क्रियाकलापों की समझ आपसी सहयोग आदि की भावना विकसित होती है आभार व्यक्त कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश चंद मिश्रा ने संचालन प्रवक्ता रघुराई राम ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संतोष कुमार वर्मा शिवकुमार खरे बाबूराम संतोष कुमार गुप्ता अशोक कुमार खरे सूरज प्रसाद इशांत श्रीवास हनुमत प्रिंस दीपक जिनेंद्र जितेंद्र विजय राय हनी पांचाल गौरव पांचाल सक्षम नामदेव अभिषेक विश्वकर्मा करण रैकवार अंकुश खेमचंद नीलेश राजेश रितिक कुशवाहा ध्रुव अंकित अंशुल मनीष प्रिंस नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.