मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सैकड़ों किसानों ने किया जंगी प्रदर्शन समस्याओं का ज्ञापन उप जिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलायुक्त झांसी जिलाधिकारी झांसी को भेजा गया ।
लगातार तीन दिनों से पीसीएफ केंद्र में डीएपी खाद ना होने से किसानों के धैर्य का बांध टूटा किसान सुबह 5:00 बजे से पीपीएफ केंद्र में पहुंचे थे जहां पर जानकारी मिली कि आज भी डीएपी खाद नहीं आया लगातार तीन दिनों से चक्कर लगा रहे किसानों के धैर्य का बांध टूटा और आज जमकर प्रदर्शन करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की रबी फसल की बुवाई के सीजन में डीएपी खाद की किल्लत ने किसानों की नींद उड़ा दी है किसानों के खेतों का पलेवा जुताई हो चुकी है खाद ना होने के कारण खेतों में चना मटर राई गेहूं की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही।खाद आज ना मिलने से किसान खेतों में बुवाई नहीं कर पा रहा है। मऊरानीपुर नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र में सुबह 5:00 बजे से कई सैकड़ा किसान पहुंचे जहां पर डीएपी खाद ना होने से मायूस एवं हताश हो गए किसानों की पीड़ा देखते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा केंद्र व राज्य सरकारी बड़े-बड़े वादे करती हैं किसानों की आय दुगनी करेंगे लेकिन धरातल पर इस रबी फसल की जुताई बुवाई के समय में डीएपी की आपूर्ति न कर पाना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी किसानों की खेती समय की होती है समय पर खाद बिजली पानी ना मिला तो किसान समय पर बुवाई नहीं कर पाएगा अविलंब डीएपी खाद की व्यवस्था नहीं होती तो किसान कांग्रेश रोड पर उतरेगी बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। किसानों ने उपजिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा को ज्ञापन देकर मांग की साहब तत्काल खाद की व्यवस्था कराई जाए वरना खेतों की बुवाई पिछड़ जाएगी और खेतों में अच्छी पैदावार नहीं होगी जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा खाद की व्यवस्था जल्द कराई जाएगी इस मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया हरीश चंद्र मिश्रा मुकेश अहिरवार परीक्षित आर्य सिजारी रामाधार निषाद रामचंद्र बुढिया पप्पू इटायल महेंद्र बाबा प्यारे लाल बेधड़क रामचरण रामेश्वर प्रसाद महिपाल सिंह कृपाशंकर विजय सिंह रमेश बरार रक्षपाल कुशवाहा डालचंद सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।