*समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी!! कस्बा गरौठा सहित क्षेत्र के समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आज उप जिलाधिकारी गरौठा क्षितिज द्विवेदी को ज्ञापन देते हुए बताया है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिए गए हैं जिससे हम समस्त समाजवादी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उच्च स्तरीय जांच कराकर सभी मुकदमे वापस लिए जाएं एवं पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह को रिहा किया जाए दीप नारायण सिंह पूर्णतः ही निर्दोष हैं वहीं लोगों के लोकप्रिय विधायक रहे हैं एवं पूर्व विधायक दीप नारायण द्वारा 101कन्याओं की शादी भी की गई है लेखराज से पूर्व विधायक का कोई भी संबंध एवं सरोकार नहीं है ज्ञापन देने में मुख्य रूप से सुधीर जसवाल जनक सिंह गौर महिपत सिंह परिहार राजेश सिंह परिहार बॉबी यादव हरिशंकर खरे सूर्य प्रताप यादव लाखन सिंह यादव भारत यादव विजय यादव संतोष गेड़ा हकीम यादव रिंकू गुप्ता खज्जू रैकवार मोनू अहिरवार चंद्रेश