header

कस्वावासी तरस रहे बूंद बूंद पानी के लिए

कस्वावासी तरस रहे बूंद बूंद पानी के लिए

रिपोर्ट, कृष्ण कुमार

गरौठा झांसी।। गरौठा कस्वा वासियों ने बताया है कि कई सालों बाद तो नलों में पानी आया था लेकिन दो दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारीगण मौन बैठे हुए हैं। प्रार्थीगण पानी की कमी से लगातार जूझते चले आ रहे हैं कई बार प्रार्थीगणों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा कर निवेदन किया जा चुका है। जिसके बाद थोड़ा बहुत पानी दस दिनों से मिलने लगा था लेकिन आज जल विभाग के कर्मचारियों द्वारा कहा गया है कि ट्यूबबेल की मोटर खराब हो गई है वहीं दूसरी ओर नगर के हैंडपंपों ने भी पानी देना बंद कर दिया है अब ऐसे में जनता क्या करे कहां जाय वहीं पिछले कई सालों बाद थोड़ा बहुत पानी मिला था अब वो भी बंद है और पानी का बिल बराबर भेजे जा रहे हैं वहीं जलकल विभाग के अधिकारियों के पास एक बहाना था कि बड़बार झील में पानी आ जाएगा तो पूर्ण रूप से नलों में पानी आएगा लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। नगर में कई जगह पाईप लाईन टूटी पड़ी है जिससे हजारों लीटर पानी बरबाद हो जाता है और कभी कभी तो पाईप लाईन में गंदा बदबूदार पानी आने लगता है। वहीं कस्बा के लोग इस समय लखेरी नदी का गंदा और बदबूदार पानी पीने के मजबूर हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.